मुजेहना:निर्विरोध निर्वाचित हुए साधन सहकारी के सभापति, उप सभापति को दी गयी बधाई | CRIME JUNCTION मुजेहना:निर्विरोध निर्वाचित हुए साधन सहकारी के सभापति, उप सभापति को दी गयी बधाई
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मुजेहना:निर्विरोध निर्वाचित हुए साधन सहकारी के सभापति, उप सभापति को दी गयी बधाई



रमेश कुमार मिश्रा 

गोंडा:सहकारी समितियो क्रमशः रैगांव, कर्मडीह शुक्लपुर, बनकासिया शिवरतन सिंह, माधवगंज के सभापति और उपसभापति का चुनाव समपन्न हुआ। सभी सीटो पर सिंगल नामांकन होने की वजह से सभी पदो पर निर्विरोध निर्वाचन समपन्न हुआ है।


साधन सहकारी समिति रैगांव के सभापति बहलोलपुर मण्डल अध्यक्ष रवि प्रकाश तिवारी, उपसभापति श्रीमती निर्मला देवी, साधन सहकारी समिति कर्मडीह शुक्लपुर के सभापति महामंत्री अरुण प्रकाश त्रिपाठी, उपसभापति राजेश कुमार गुप्ता, साधन सहकारी समिति बनकासिया शिवरतन सिंह के सभापति दिनारा प्रधान सालिकराम, उपसभापति अरुण कुमार शुक्ला, साधन सहकारी समिति माधवगंज के सभापति राम पुजारी मिश्रा, उप सभापति मनोज कुमार जायसवाल निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं। इस अवसर पर गोंडा सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह, धानेपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी, पूर्व जिलामंत्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला, प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह, मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह, चुनाव अधिकारी अनूप श्रीवास्तव, सत्यजीत, राम गोपाल, अनिल गौतम, सचिव सियाराम वर्मा, राधेश्याम, अखिलेश पान्डेय, रमेश मोर्या, गुरुदास शर्मा, अजय मिश्रा सहित धानेपुर थाना, मनकापुर कोतवाली   के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे