कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर कस्बे में रविवार को दोपहर बाद शराबी युवक शराब पीकर थाने के बगल में स्थित मोहल्ले में पहुच गया जहां किसी बात को लेकर उसने नाराज होकर अवैध तमंचे से फ़ायर झोंक दी। फायर एक दीवार में लगी जिससे निकले रोडो व कंक्रीट की चपेट में आये दो अन्य घायल हुए युवक को आनन फानन में पुलिस ने अस्पताल भेजकर शराबी को पकड़कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रविवार को ईसानगर कस्बे में नशे में धुत होकर रायपुर निवासी युवक मोहित अवस्थी कस्बे के मोहल्ला डेरा में पहुच गया जहां उसने किसी बात से नाराज होकर अचानक तमंचा निकालकर फायर झोंककर दहशत फैला दी। वही तमंचे से निकली गोली एक घर की दीवार में लगी जहां से निकले रोड़े व गिट्टी की चपेट में आकर घायल हुए सुनील व गंगाराम को पुलिस ने तत्काल अस्पताल भेजकर शराबी को पकड़कर कार्रवाई शुरू कर दी। वही घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर दलबल के साथ पहुचे सीओ पीपी सिंह व थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने जांच पड़ताल शुरू कर फ़ायर बाज युवक पर मुक़दमा लिखवाकर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू करवा दी। वही अचानक घटित हुई घटना से मोहल्ले में अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है। इस बाबत मोहल्ले वासियों ने बताया कि युवक नशे में घुत होकर अचानक इधर आया था यहाँ वह और शराब मांग रहा था जब उसे शराब नहीं मिली तो वह नाराज होकर कुछ दूर जाने के बाद तमंचे से फ़ायर कर दिया,जिसमें कुछ लोग बाल बाल बचे है। वही इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि घटना करीब साढ़े तीन बजे की है,तमंचे से हुई फायर एक दीवार में लगी जिसमें से निकले रोड़े व कंक्रीट दो युवको के भी लग गए जिन्हें अस्पताल भेजकर शराबी युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ