सिसैया-कटौली मार्ग किनारे मगरमच्छ ने जमाया डेरा,ग्रामीणों में दहशत,वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ने से खड़े किए हाथ, जानिए क्यों वन विभाग मगर को पकड़ने का नही जुटा सका साहस



कमलेश

खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र में नदी से निकलकर आया, विशालकाय मगरमच्छ सिसैया-कटौली मार्ग पर इमलिया गांव के पास सड़क किनारे भरे पानी व कीचड़ में डेरा जमा कर मवेशियों पर हमलावर हो रहा है। जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी,सूचना पाकर मौके पर पहुचे वन विभाग के कर्मचारियों ने गड्ढे में भरे पानी को देख मगर को पकड़ने में अपनी अस्मर्थता दिखाते हुए राहगीरों व ग्रामीणों को उनके हाल पर छोड़कर बैरंग हो गए। जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।ईसानगर क्षेत्र के इमलिया गांव के पास सिसैया-कटौली मार्ग किनारे गढ्ढो में भरे पानी व कीचड़ में नदी से निकलकर आये मगरमच्छ ने अपना डेरा जमा कर आस पड़ोस से गुजर रहे मवेशियों को निशाना बना रहा है,जिसको देख ग्रामीण प्रदीप कुमार वर्मा ,संदीप तिवारी व इकबाल ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर वन विभाग के दरोगा आर.के सिंह समेत राजेश दीक्षित,चालक कमाल,वाचर संदीप व राधे मौके पर पहुच गए पर गढ्ढे में भरे पानी का हवाला देकर मगरमच्छ को पकड़ने में अस्मर्थता दिखाते हुए बैरंग लौट गए। जिसको लेकर राह से गुजरने वाले लोगों के साथ साथ आस पड़ोस के घरों में मगरमच्छ को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने