ओपी तिवारी
गोंडा /आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोण्डा जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का घेराव कर 11 सूत्रीय शैक्षिक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि गोण्डा जिले में जो मानक विहीन कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं उन्हें अविलंब बंद किया जाए तथा सभी कोचिंग सेंटर व विद्यालयों में सुरक्षा मानकों की जांच की हो ।
जिन कोचिंग सेंटर में तय सीमा से अधिक छात्र बैठ रहे हैं ऐसे कोचिंग सेंटर की जांच हो तथा अविलंब कार्यवाही की जाए, मनमानी फीस वसूली कर शिक्षा का व्यापारीकरण करने वाले विद्यालयों व कोचिंग सेंटर पर कार्यवाही की जाए, जिन इंटर कॉलेजों में प्रयोगशाला नहीं है उनका पंजीकरण रद्द किया जाए, जर्जर छात्रावास को बंद किया जाए तथा छात्रों के रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ।
राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में पुस्तकालय की स्थापना की जाए तथा जिले के एक मात्र राजकीय पुस्तकालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाए तथा विद्यालय के समय में कोचिंग का संचालन न हो। विभाग सह संयोजक सूरज शुक्ला ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो अपने स्थापना काल से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का पक्षधर रहा है इसी श्रंखला में गोण्डा जिले में व्याप्त विभिन्न शैक्षिक समस्याओं के विरुद्ध आज अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा 11 सूत्रीय ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया है। जिला संयोजक मृदुल प्रताप ने बताया कि जिले में बहुत से मानक विहीन कोचिंग सेंटर संचालित हैं जो शिक्षा का व्यापारीकरण कर रहे हैं ऐसे कोचिंग सेंटर पर कार्यवाही की जाए तथा इंटर कॉलेजों में व्याप्त विभिन्न अनियमितताओं को शीघ्र दूर किया जाए।
जिला सह संयोजक कुलदीप तिवारी ने कहा कि उक्त विषयों पर अगर अगर 7 दिनों के अंदर कार्यवाही नही होती है तो विद्यार्थी परिषद वृहद आंदोलन को बाध्य होगा। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री प्रखर मिश्रा, जिला संगठन मंत्री रितेश सिंह , जिला संगठन मंत्री नंदिनी नगर हरिओम शर्मा,तहसील संयोजक गोंडा धर्मेंद्र शुक्ला, तहसील संयोजक करनैलगंज मुकेश सोनी , तहसील संयोजक तरबगंज अंतरिक्ष ,नगर मंत्री रवि शुक्ला , प्रिया , नीरज , गौरव मिश्रा , विकास सिंह, सूरज चतुर्वेदी सहित सैकड़ों एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ