आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी गौरीफंटा कोतवाली अन्तर्गत वनगंवा मंडी के दुकानदारो को पुलिस द्वारा चेकिंग के नाम पर आये दिन उत्पीड़न किये जाने तथा ट्रांसपोर्ट द्वारा चार गुना किराया बसूले जाने से शुक्रवार को मंडी के व्यापारियों ने बाजार बंद कर कोतवाली का घेराव किया। जिस पर उच्चाधिकारियो द्वारा आश्वासन के बाद व्यापारी हटे।
बताया गया है कि आये दिन की तरह शुक्रवार सुबह कोतवाली के चौकी इंचार्ज प्रशांत श्रीवास्तव के साथ पुलिस कर्मी कोतवाली के आगे चेकिंग कर रहे थे। पलिया से वनगंवा मंडी जा रहे कई व्यापारियों की गाड़ियों को रोका जिस पर व्यापारियों ने पुलिस को जीएसटी बिल दिखाने के बाद भी पुलिस ने उन्हे काफी देर तक रोका रखा। उसके बाद काफी व्यापारियों के एकत्र होने के बाद जाने दिया। उधर मंडी में खबर पता लगने पर व्यापारियों ने मंडी बंद कर करीब सौ व्यापारी कोतवाली पहुंच गये जहाँ पर व्यापारी एकता जिन्दाबाद के नारे के साथ ट्रांसपोर्ट के खिलाफ कार्यवाई की मांग करते हुये ट्रांसपोर्ट मालिक को बुला कर वार्ता करने की मांग करते हुये जमे रहे। उधर पलिया सीओ आदित्य गौतम से बात करने के बाद व्यापारियों को आश्वान दिये जाने के बाद ही व्यापारी व्ंहा से हटे।उधर पलिया नगर पालिका चेयरमैन के बी गुप्ता भी गौरीफंटा कोतवाली पहुंच कर कोतवाली पुलिस से व्यापारियों का उत्पीड़न न करने की बात कही। और ट्रांसपोर्ट का भी किराया कम कराये जाने की बात कही। इसके अलावा वे मंडी में पहुंच कर व्यापारियों के साथ होने और उनको न्याय दिलाने की बात कही। उधर देर शाम पलिया सीओ ने व्यापारियों को अपने कार्यालय बुलाया है ।शाम को कुछ व्यापारी जायेंगें देखिए क्या निष्कर्ष निकलता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ