दिनेश कुमार
गोंडा। सोमवार को प्रदेशभर की समस्त हाईकोर्ट ,जिला अदालतो एवं तहसीलों में अधिवक्ता विरोध दिवस मनायेगे। इसके लिए अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पांचूराम मौर्य ने समस्त बार एसोशिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष/मंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया है। इसके साथ ही साथ प्रदेश के समस्त जिला जजो, जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षको को पत्र भेजकर सूचित भी कर दिया है।
बताते चले कि प्रदेश में लगातार बिगड रही कानून व्यावस्था, अधिवक्ताओं की आये दिन हो रही हत्या व प्रताडना को बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने गंभीरता से लिया है। इसी कारण से प्रदेश के अधिवक्ता 14 अगस्त को विरोध दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।
राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि जनपद सुल्तानपुर के अधिवक्ता आजाद अहमद,अलीगढ के जमालपुर के अधिवक्ता अब्दुल मुनीश की सरेआम गोलीमार कर हत्या कर दी गयी। प्रतापगढ व जौनपुर के क ई अधिवक्ताओं के खिलाफ उत्पीडन की गंभीर घटनाए घटित हुई। गोन्डा में अभी एक अधिवक्ता की हत्या करके उसकी वाइक सीतापुर में फेंक दी गयी। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश की मांग है कि इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियो/आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करायी जाये। ऐसे लोगो पर एनएसए(राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(के तहत कार्यवाई अभी तक अपेक्षित है जो अभी तक नहीं की गयी है।
प्रदेश सरकार अधिवक्ताओं के साथ घटित घटनाओं को गंभीरता से नही ले रही है। जिसके कारण अधिवक्ताओं के आये दिन हत्याएं हो रही है। उनको प्रताडित किया जा रहा है। इससे प्रदेश के समस्त जनपदो के अधिवक्ताओ में रोष व्याप्त हो रहा है। यदि शीघ्र कार्यवाई नही हुई तो यह नाराजगी उग्र रूप धारण कर आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगी। इसी को लेकर सोमवार को प्रदेश भर की सभी तहसीलो,जिला कलेक्ट्रेट, दीवानी न्यायालयो आदि सभीजगह जहां अधिवक्ता काम कर रहे है । वहा विरोध दिवस के रूप में मनायेगे। इसके बाद अगली लडाई के लिए अधिवक्ता तैयार हैं। इस लिए सरकार तत्काल इस पर प्रभावी कार्यवाई करे अन्यथा अधिवक्ता संघ आरपार की लडाई लडेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ