गोंडा: पति ने बीवी को लिखा मैसेज: तलाक तलाक तलाक | CRIME JUNCTION गोंडा: पति ने बीवी को लिखा मैसेज: तलाक तलाक तलाक
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा: पति ने बीवी को लिखा मैसेज: तलाक तलाक तलाक



रमेश कुमार मिश्रा 

गोंडा: शादी के उपरांत पति बीवी को लेकर दिल्ली चला गया जहां बीवी को कमरे में बंद करके दहेज में मोटरसाइकिल ना लाने के कारण प्रताड़ित करने लगा। हद तो तब हो गई जब विवाहिता के पेट पर लात मार कर गर्भ को गिराने की भी कोशिश कर डाली। विवाहिता के मायके आने के उपरांत मैसेज के जरिए तीन तलाक दे दिया।



मामला गोंडा जनपद के नगर कोतवाली अंतर्गत राधाकुण्ड चौक से जुड़ा है। पीड़िता ने नगर कोतवाली पुलिस में ससुराली जनों के विरुद्ध दर्ज कराये गए मुकदमे में कहा है कि उसकी शादी थाना कटरा बाजार कस्बे के मोहल्ला पठान टोला में सलमान पुत्र गुलशेर के साथ हुई थी। पिता ने शादी में अपने हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था।पति के जुल्फे से एक लड़का पैदा हुआ।पति ने दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।पीड़िता के पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, विपक्षीगण दहेज से सन्तुष्ट नहीं थे अक्सर पीड़िता को कम दहेज लाने के लिए मारा-पीटा करते थे, खाना नहीं देते, कई-कई दिनों तक भूखा रखते, पीड़िता को लेकर पति दिल्ली गये, जहां पर भी कमरा बन्द करके पीड़िता को मारते-पीटते और दहेज में मोटर साइकिल की मांग करने लगे ।


 

मार कर फेंक देने की धमकी

आरोप है कि पति कहने लगे कि अपने माँ-बाप से मोटर साइकिल के लिए एक लाख रूपया लेकर आओ नही तो हम तुमको नहीं जाने देगे, यहीं दिल्ली में मारकर फेंक देंगे पीड़िता रोने व गिड़गिड़ाने लगी और कहने लगी कि मेरे पेट में बच्चा है, माँ-बाप गरीब है, इतना रुपया का इन्तजाम नहीं कर सकते है।


गर्भ गिराने की कोशिश

 पीड़िता के मना करने पर विपक्षीगण आमादा फौजदारी हो गये तथा लात घूसा से मारा-पीटा तथा पेट में भी लात घूंसा मारा जिससे काफी चोटे आयी, आरोप है कि विपक्षीगण पीड़िता के पेट में मार कर बच्चा मारना चाह रहे थे । 


पच्चास हजार देकर की मिन्नते 

पीड़िता की माँ किसी तरह से कर्ज लेकर पचास हजार रुपया का इंतजाम करके दिल्ली गयी ।विपक्षी सिर्फ पचास हजार रूपया पाने से क्रुध हो गये तथा पीड़िता के माँ को बुरा भला कहते हुए कहा कि एक लाख रुपया और लेकर आओ 50,000/रुपए में मोटर साइकिल नहीं मिलेंगी। इस पर पीड़िता की माँ ने बहुत मिन्नत की परन्तु विपक्षीगण नहीं माने और पीड़िता को उसके माँ के साथ धक्के मार कर घर से भगा दिया। कहा कि दुबारा आओगी तो तुम्हे जान से मार डालेंगे। लड़का पैदा हुआ बाद भी आज तक कोई सुध खबर नहीं ली पति बीवी को फोन पर मैसेज करके तीन तलाक दे दिया है


मुकदमा दर्ज 

मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने पति, ससुर, सास, देवर, ननद सहित कुल छः लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे