पं.बी के तिवारी
गोंडा।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के जीरो टॉरलेंस नीत पर जनपद गोंडा के लेखपाल पानी फेरते से नजर आ रहे हैं। जिससे जनसमस्याओं सहित सरकारी भूमि की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।ऐसे ही जनपद गोंडा के तहसील सदर में कार्यरत एक लेखपाल द्वारा पैमाइश करने के नाम पर पीड़ित से खुलेआम ₹10000 की रिश्वत की मांग की गई थी। लेकिन पीड़ित के पास पैसे नहीं होने से वह बार-बार लेखपाल से गिड़गिड़ाता रहा कि पैसे देने में असमर्थ हूं।लेखपाल ने एक न सुनी अंत में थक हार कर पीड़ित ने एंटी करप्शन विभाग गोंडा से गुहार लगाई जिस पर एंटी करप्शन टीम ने अपने स्कीम के तहत पीड़ित को रुपए देकर संबंधित लेखपाल के पास भेज दिया और लेखपाल अपनी मांगी हुई रकम पाकर पैमाइस करने की बात कर ही रहा था।तब तक पीछे खड़ी एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ रुपए लेते लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया।जिसकी पुष्टि करते हुए एंटी करप्शन प्रभारी गोंडा ने बताया कि बैकुंठ नाथ तिवारी सदर तहसील में तैनात लेखपाल थे जिन्हें रिश्वतखोरी के आरोप में रंगे हाथ पैसे लेते गिरफ्तार किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ