नौतनवां तहसील प्रशासन एवं एसएसबी की छापेमारी में गोदाम में तस्करी के लिए रखा 350 बोरी यूरिया बरामद | CRIME JUNCTION नौतनवां तहसील प्रशासन एवं एसएसबी की छापेमारी में गोदाम में तस्करी के लिए रखा 350 बोरी यूरिया बरामद
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नौतनवां तहसील प्रशासन एवं एसएसबी की छापेमारी में गोदाम में तस्करी के लिए रखा 350 बोरी यूरिया बरामद



उमेश तिवारी

 महराजगंज :नौतनवां तहसील प्रशासन व एसएसबी की टीम ने गुरुवार की देर शाम कस्बे के बहादुर शाह नगर व बगल के सुंडी गांव में अलग-अलग तीन गोदामों में छापेमारी की। करीब 16 घंटे तक छापेमारी चलती रही और इस छापेमारी में अलग अलग गोदामों से 350 बोरी यूरिया बरामद हुई। इस बड़ी कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। इतनी बड़ी खेप की बरामदगी ने प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है। तहसील प्रशासन ने बरामद खाद को जब्त कर संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कृषि विभाग को जांच सौंप दी है।

नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव एसएसबी 66 वीं वाहिनी की टीम के साथ गुरुवार की शाम उक्त तीनों गोदामों में छापेमारी शुरू की। सुंडी के एक गोदाम से 170 बोरी यूरिया खाद की बरामदगी कर ली। रात अधिक होने की वजह से छापेमारी की कार्रवाई रोक दी गई थी। कस्बे के बहादुर शाह नगर के डिहवा पर तस्करों के दो अन्य गोदामों को सील कर दिया गया था। दोनों गोदाम पूरी रात एसएसबी जवानों की निगरानी में रहा। शुक्रवार कि सुबह करीब 11 बजे तहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और गोदामों का शटर खुलवाया गया। गोदाम में स्टोर किए गए तस्करी की यूरिया खाद को कब्जे में ले लिया गया।


सरहदी इलाके में गोदाम बनवाकर डंप की जा रही खाद

सरहदी क्षेत्र में तस्करों द्वारा धड़ल्ले से गोदाम बनाकर चार पहिया वाहनों से सीधे यूरिया खाद को उतरवा कर स्टोर किया जा रहा है। वहां से फिर मोटरसाइकिल एवं साइकिल के जरिए नेपाल की सीमा में पहुंचा दिया जाता है। इतने बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कारोबार ने सीमा पर लगी सुरक्षा एजेंसियों के अलावा स्थानीय प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी है।

सूचना के आधार पर एसएसबी टीम के साथ तीनों गोदामों में छापेमारी की गई। करीब 350 बोरी यूरिया बरामद हुई है। बरामद खाद को जब्त कर लिया गया है। कृषि विभाग को पूरे मामले की जांच करने को कहा गया है। इसमें संलिप्त हर किसी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे