अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 12 अगस्त को श्री राम इंटर कॉलेज में समारोह पूर्वक आजादी का अमृत महोत्सव का समापन पर्व मनाया गया । प्रबंधक प्रधानाचार्य डीएस मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में अपने धरती की मिट्टी और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ मानव श्रृंखला बनाकर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले देशभक्त वीर सपूतों को नमन किया । इस अवसर पर अध्यापक रामकुमार वर्मा, शुभम कुमार तिवारी, जय जय राम तिवारी, बिंदुमती, सिम्पाली श्रीवास्तव, प्रिया शुक्ला व शिल्पा शुक्ला सहित विद्यालय के अन्य शिक्षणेत्तर कर्मी तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ