अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक नमृता श्रीवास्तव ने शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना गैंडास बुजुर्ग मे जन सुनवाई के दौरान आम-जन की शिकायतो तथा समस्याओं की सुनवाई कर शिकायतों का किया निस्तारण कराया ।
12 अगस्त को थाना गैंडास बुजुर्ग में आयोजित थाना समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना । उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया ।
थाना समाधान दिवस में मौजूद समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय द्वारा थाना को0 देहात में, उप जिलाधिकारी सदर राजेंद्र बहादुर व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह द्वारा थाना ललिया व महाराजगंज तराई में तथा उप जिलाधिकारी उतरौला व क्षेत्राधिकारी उतरौला ज्योती श्री द्वारा थाना सादुल्लानगर में, आयोजित थाना समाधान दिवस पर आम-जन की समस्याओ व शिकायतो को सुना गया तथा निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ