अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना व राष्ट्रीय कैडेट कोर महाविद्यालय इकाई द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत रथ यात्रा के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । रथ यात्रा का राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व राष्ट्रीय कैडेट कोर के केडेटों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
11 अगस्त को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने अमृत रथ यात्रा का स्वागत कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अमृतकाल के पंचप्रण का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पांच प्रण हैं विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तब्य की भावना । जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि डॉ चंदन पाण्डेय व रोजगारपरक शिक्षा प्रभारी प्रो0 एस पी मिश्र ने अमृत रथ यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एन एस एस के नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन व मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ल ने किया । महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस डॉ रमेश शुक्ल व डॉ जितेन्द्र भट्ट ने किया । इस अवसर पर डॉ दिनेश त्रिपाठी, डॉ अर्चना शुक्ला, डॉ श्रद्धा सिंह, अंकिता वर्मा व शिवम सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ