वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश की विधानसभा में सत्र के दौरान बृहस्पतिवार को सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने सदर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया।विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने लखनऊ रेलवे लाइन एवं सुल्तानपुर रेलवे लाइन पर दो जगह किसानों को आवागमन के लिए रेलवे अंडरपास की मांग दोहराई तथा लौली पोखता खाम और बरक सराय में जल भर जाने से किसानों की फसलों को बचाने के लिए सरकार से आग्रह किया। सदर विधायक ने कहा कि जिले के किसान सूखे की मार झेल रहे हैं। उस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि आंवला किसानों के उत्पादन पर वन उपज टैक्स सरकार ने हटाकर बहुत बड़ा उपकार का कार्य किया है। उन्होंने इसके लिए डबल इंजन की सरकार मोदी और योगी दोनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सदन से कहा कि प्रतापगढ़ के आंवला किसान सरकार से बहुत खुश हैं। सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने बिजली के उपकरणों में खराबी के चलते हो रही बिजली की समस्या के प्रति जहां ध्यान दिलाया साथ ही साथ नहर में पानी के समय से ना आने का भी मुद्दा उठाया। फिलहाल सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने सदन को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि काफी कुछ हद तक बिजली की समस्या का समाधान हो चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ