BALRAMPUR...राष्ट्रीय खेल दिवस पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...राष्ट्रीय खेल दिवस पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...राष्ट्रीय खेल दिवस पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा मे 29 अगस्त को एलबीएस महाविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित क्रीडा स्थल पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महिला व पुरुष वालीबाल खेल मैच का आयोजन किया गया । खेल प्रतियेगिता अवसर पर खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए महाविद्यालय के प्राचर्य प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार पांडे, क्रीडा संरक्षक प्रोफेसर आर. बी. सिंह करेल, प्रोफेसर दीनानाथ तिवारी, प्रोफेसर अतुल कुमार सिंह, डॉ चमन कौर, कोच कसाना, पिंटू सिंह, प्रशमिन्ह पटेल, डॉ अमित कुमार शुक्ल सहित अन्य कई लोग तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे। खिलाडियों के बीच खेले गये प्रतिस्पर्धा मैच के बाद प्राचार्य ने खिलाडियों को खेल मैदान पर नियमित रूप से अभ्यास कार्य के लिए उपस्थित होकर खेल सुबिधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने खेल में खिलाड़ियों के लिए उनके खेल स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से कोच की नियुक्ति एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया । प्राचार्य ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय स्तर की अंतर महाविद्यालयी पुरुष व महिला प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट खिलाडियों को अवसर दिए जाने और उनका प्रतिभाग सुनिश्चित किए जाने की जरूरत बताई । उन्होंने इसके लिए खेल आयोजन द्वारा नियमित अभ्यास, आत्मानुशासन, खेल भावना से प्रेरित दिनचर्या को अपरिहार्य बताया । प्रोफेसर पांडे ने ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता में जेवलिन थ्रो में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने पर नीरज चोपडा को बधाई देते हुए, उनसे प्रेरणा लेकर महाविद्यालय और देश के लिए अच्छा खिलाड़ी बनने हेतु खिलाड़ियों का आहवान किया । खेल प्रतियोगिता में सूरज, विजय मिश्रा, अमनदीप, कृतज्ञ, अंकित, हिमान्सु, हिमाशु गुप्ता, ज्योति , करिश्मा भारतीय, सायमा, महिनूर व शशि सिह ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए सबका मन मोह लिया । डा० रेखा शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे