Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...रोटरी क्लब का पद ग्रहण समारोह संपन्न



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीज कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल में रविवार की रात रोटरी क्लब का 40 वां पद ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन के के श्रीवास्तव ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री के साथ सदस्यों को रोटरी शपथ दिलाई ।



27 अगस्त को रोटरी क्लब बलरामपुर का 40 वन पद ग्रहण समारोह एमएलकेपीजी कॉलेज के सभागार में संपन्न हो गया समझ में दुनिया में आशा पैदा करो के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न समाजसेवियों मेधा बीच छात्र-छात्राओं एवं नए सदस्यों को सम्मानित भी किया गया 27 अगस्त रविवार की देर शाम आयोजित पद ग्रहण समारोह वाराणसी से पधारे मुख्य अतिथि पीजी रोटेरियन के के श्रीवास्तव मंडल प्रशिक्षक जिला 3120 विशिष्ट अतिथि डॉक्टर पंकज कुमार श्रीवास्तव कार्डियक सर्जन डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल लखनऊ, फाउंडर प्रेसिडेंट जोनल इनीशिएटिव एवं डॉक्टर जेपी पांडे प्राचार्य एमएल जेपीजी कॉलेज द्वारा दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ समारोह का शुभारंभ किया । डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में स्वागत गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुती के उपरांत अतिथियों का परिचय कराया गया । रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन महेंद्र पाल सिंघ व सचिव रोटेरियन सुशील अग्रवाल द्वारा वर्तमान सत्र के नव चयनित अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर प्रांजल त्रिपाठी तथा सचिव रोटेरियन अभिषेक सिंह को रोटरी कलर तथा पी बदलकर पदभार ग्रहण कराया गया । मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष रोटेरियन के के श्रीवास्तव द्वारा नए पदाधिकारी तथा सदस्यों को रोटरी शपथ दिलाई गई ।अध्यक्ष डॉक्टर प्रांजल त्रिपाठी द्वारा वर्ष 2023 - 24 के आगामी कार्य योजना की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए नए सदस्यों सहित सभी रोटेरियन से सहयोग की अपेक्षा की गई । देश से भविष्य के समस्त कार्यक्रम भव्यता के साथ कुशलतापूर्वक संपन्न हो सके । मांडवी तिवारी द्वारा शानदार गीत प्रस्तुत किया गया, वहीं डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा समसामयिक लघु नाटिका प्रस्तुत कर सोशल मीडिया व मोबाइल के सुरक्षित उपयोग पर संदेश दिया गया जिसे मौजूद लोगों ने खूब सराहा गया ।





दर्जन भर गणमान्य व्यक्तियों ने ली नई सदस्यता

वर्तमान वर्ष में एक दर्जन से अधिक नए लोगों ने रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण की । नए सदस्यों में प्रमुख रूप से डॉक्टर आसिफ हुसैन ऑर्थोपेडिक सर्जन, डॉ महेश वर्मा बाल रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर रेवती रमन शुक्ला, डॉक्टर अख्तर खान, डॉ अभिषेक यादव, संतोष पोरवाल, शंकर लाल चौहान, अशोक सोनी एवं डॉक्टर जनार्दन प्रसाद पांडे सहित 12 नये सदस्यों को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह व रोटरी पिन पहनाकर मंडल अध्यक्ष द्वारा सदस्यता दिलाई गई ।



कार्यक्रम में आए तिथियो को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में डॉक्टर रंजन विसद क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बहराइच श्रावस्ती ने अपनी उत्कृष्ट कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया । डॉ रंजन की श्री राम पर कही गई कविता की खूब सराहना की गई । समारोह में पधारे विशिष्ट व्यक्तियों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया, जिन में प्रमुख रूप से डॉक्टर कौशल्या गुप्ता वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, प्रतिमा सिंह शिक्षिका व शिवराम गुप्ता योग प्रशिक्षक को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । साथ ही वर्ष 2023 की सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड व यूपी संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में सर्वोत्तम स्थान पाने वाले जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।



कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियो मे रोटरी क्लब ग्रेटर बलरामपुर से डॉक्टर देवेश चंद्र श्रीवास्तव, संजय शर्मा, डॉक्टर अब्दुल कय्यूम, डॉ सौरभ सिंह, डॉक्टर अफजल, रोटरी क्लब गोंडा के डॉक्टर रमेश श्रीवास्तव, बी वी सिंह, चित्रांश, दिनेशराय, वाई के अग्रवाल, पीयूष मित्तल, रोटरी क्लब बाराबंकी के दिनेश अरोड़ा, लायंस क्लब के प्रीतपाल सिंह, तराई एनवायरमेंट अवेयरनेस समेत के अजय मिश्रा व इनर व्हील क्लब की महिला पदाधिकारियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न मीडिया संस्थानों से आए पत्रकारों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । नव चयनित अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर प्रांजल त्रिपाठी की धर्मपत्नी व रोटरी क्लब बलरामपुर की प्रथम महिला डॉक्टर निधि त्रिपाठी के जन्मदिवस की शुभ अवसर पर सभागार में केक काटकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दीर्घायु की कामना की गई एवं मौजूद सभी लोगों द्वारा शुभकामनाएं दी गई । कार्यक्रम में प्रयागराज से आए दयाराम व लखनऊ से पधारे डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल के पीआरओ पंकज सिन्हा की उपस्थिति के लिए आभार जताते हुए मुख्य अतिथि व सभी बिशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर अध्यक्ष व सचिव द्वारा आभार प्रकट किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य रोटेरियन डॉक्टर दिव्य दर्शन तिवारी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में सहयोग रो नवीन सिंह, अमरजीत सिंह, सतीश अग्रवाल डॉ वाई पी गुप्ता, अजय श्रीवास्तव तथा आशीष उपाध्याय का विशेष सहयोग रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे