अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। अझारा स्थित पं. नागेशदत्त पब्लिक स्कूल के बच्चियों द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधा गया। रक्षाबन्धन के पर्व को लेकर यहां चिकित्साधीक्षक डा. अरविन्द गुप्ता के संयोजन में स्वास्थ्यकर्मियों को बच्चियों ने रक्षा सूत्र बांधा। स्वास्थ्यकर्मियों ने बच्चियों के हस्त निर्मित राखी को देखकर खुशी जाहिर की। वहीं विद्यालय में भी छात्राओं ने छात्र भाईयों को राखी बांधकर पर्व की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रबंधक सुनीता मिश्रा, प्रकाशचंद्र मिश्र, प्रधानाचार्य एसएन त्रिपाठी, रीमा मिश्रा मौजूद रहे। इसी क्रम में सांगीपुर क्षेत्र के लखनपुर सूर स्थित ज्ञाना इण्टरनेशनल प्ले स्कूल के बच्चों ने भी रक्षाबन्धन का पर्व मनाया। विद्यालय के सभागार में छात्राओं ने छात्र भाईयों को राखी बांधी। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बच्चों के द्वारा राखी मेकिंग और थाली सजावट की सराहना की। कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाचार्या प्रतिमा सिंह ने किया। इस मौके पर प्रबंधक चन्द्रशेखर मिश्र, जिपंस अशोकधर द्विवेदी, अखिलेश मिश्र, ओम शिव मिश्र, पूजा द्विवेदी, श्वेता सिंह, तनु सिंह आदि रहे। इसी क्रम में एनबीएसएस स्कूल में भी रक्षाबन्धन का पर्व छात्र छात्राओं ने सोल्लास मनाया। नौबस्ता के हनुमान ज्ञान विद्या मंदिर में भी छात्राओं ने भाईयों को राखी बांधी। प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संयोजन किया।