हापुड़ में लाठी चार्ज को लेकर वकीलों का चढ़ा पारा, न्यायिक जांच की उठाई मांग | CRIME JUNCTION हापुड़ में लाठी चार्ज को लेकर वकीलों का चढ़ा पारा, न्यायिक जांच की उठाई मांग
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हापुड़ में लाठी चार्ज को लेकर वकीलों का चढ़ा पारा, न्यायिक जांच की उठाई मांग



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं पर पुलिसिया लाठी चार्ज की जानकारी मिलने पर बुधवार को यहां भी वकीलों का पारा चढ़ आया। नाराज वकीलों ने न्यायिक कामकाज का बहिष्कार कर तहसील परिसर में घूम घूम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में गुस्साए वकील तहसील परिसर से नारेबाजी करते नेशनल हाइवे आ धमके। नेशनल हाइवे के तहसील गेट से सरकार व पुलिस पर नाराजगी जताते वकीलों का जत्था कोतवाली गेट होते हुए सीओ कार्यालय तक आ पहुंचा। हालांकि यहां सीओ रामसूरत सोनकर मौजूद नही मिले। काफी देर तक सीओ कार्यालय के सामने वकीलों की नारेबाजी जारी रही। इसके बाद वकीलों का जत्था तहसील पहुंचा। यहां अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम लालधर सिंह यादव को सौंपा। रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हापुड़ में पुलिस लाठीचार्ज की बर्बरतापूर्वक घटना हुई है। उन्होनें इस लाठीचार्ज को असंवैधानिक करार देते हुए सरकार से हाईकोर्ट के कार्यरत जजों की एक न्यायिक जांच कमेटी बनाये जाने की भी मांग उठाई। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश ने कहा कि पुलिस की लाल फीताशाही बर्दास्त नही होगी। उन्होने दोषी पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी के साथ लाठीचार्ज में घायल अधिवक्ताओं को सरकारी मुआवजे की भी मांग उठाई। आमसभा का संचालन महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल तथा संयोजन उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह ने किया। इधर दीवानी परिसर में भी वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी की अगुवाई में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। सिविल न्यायालय में भी अधिवक्ता न्यायिक कामकाज से विरत रहे। इसके चलते तहसील व दीवानी में बुधवार को न्यायिक कामकाज बाधित दिखा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, प्रवीण यादव, संदीप सिंह, आशीष तिवारी, विपिन शुक्ल, हरकेश पटेल, संजय सिंह, शिव नारायण शुक्ल, सुरेश मिश्र, दीपेन्द्र तिवारी, प्रमोद सिंह, शैलेन्द्र सिंह बघेल, कुलभूषण शुक्ल, अजीत यादव, सिंटू मिश्र, घनश्याम मिश्र, शिवेन्द्र तिवारी, चित्रसेन सिंह, आनन्द सिंह, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, संतोष तिवारी, राजेश दुबे, विजय मिश्र, पप्पन गुप्ता, सुमित त्रिपाठी, दिनेश मिश्र, शहजाद अंसारी, मनोज शुक्ल, गिरजाकांत दुबे, शैलेन्द्र शुक्ल, वसीमुददीन, गया प्रसाद मिश्र, सुशील शुक्ल, रामलगन यादव, उदयराज पाल, सोमनाथ मिश्र, अजय शुक्ल गुडडू आदि अधिवक्ता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे