पं. बी के तिवारी
गोंडा।जनपद गोंडा बभनजोत ब्लॉक अंर्तगत अल्लीपुर बाजार में एक स्थानीय क्लीनिक पर बुधवार की रात प्रसव पीड़ा होने पर प्रसव पीड़िता को परिजनों ने भरती कराया था।बताया जाता है कि अल्लीपुर बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय डॉक्टरो द्वारा अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है।चिकित्सालय में कोई डिग्री धारक डॉक्टर या लेडीज डॉक्टर उपल्ब्ध नहीं हैं। फिर भी विभिन्न रोगों का उपचार डॉक्टरो द्वारा बेखौफ होकर किया जाता है।जहां पर इलाज के दौरान एडमिट प्रसव पीड़िता जच्चा बच्चा दोनों की डॉक्टर के लापरवाही से दम तोड़ दिया। मौक़े पर परिजनों ने हॉस्पिटल पर जमकर हंगामा काटा और चिकित्सक पर लापरवाही पूर्वक इलाज करने का आरोप लगाया है। वहीं स्थानीय लोगों के पहुंचने से किसी तरह बीच बराव कराते हुए हंगामा को शांत कराया गया।मौजूद लोगों ने बताया कि बगल गांव अल्लीपुर की रहने वाली आशा देवी उम्र 30 वर्ष का विवाह बलरामपुर के पिपरी गांव में लाल यादव से हुवा था। लेकिन आशा इस समय अपने मायके अल्लीपुर में आई थी और मंगलवार की रात अचानक प्रसव पीड़ा हो गई तो आनन फानन में परिजनों ने आशा को अल्लीपुर बाजार में सेवा हेल्थ केयर जच्चा बच्चा केंद्र लेकर गए जहां पर चिकित्सकों ने आशा को भर्ती कर लिया और 12 घंटे तक भारती रखा।बाद में जब आशा की हालत बिगड़ने लगी तो हेल्थ केयर हायर सेंटर गौराचौकी के लिए डॉक्टरों ने उसे रिफर कर दिया लेकिन आशा की हालात लापरवाही के चलते काफी सीरियस थी, जिससे हेल्थ केयर सेन्टर में मौत हो गई। और देखते देखते सैकड़ो भीड़ के साथ हंगामा शुरू हो गया। लेकिन गनीमत रहेगी स्थानीय लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि डॉक्टर तथा संबंधित हेल्थ केयर सेंटर के विरुद्ध स्थानीय सीएचसी में शिकायत किया गया है। जिसके सम्बंध में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर तरुण मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में आया जांच की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ