मनकापुर (गोण्डा)।मनकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा किशुनदासपुर में नवीन परती भूमि पर कुछ लोगो द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण करने की शिकायत गांव के ही निवासी अंकित उपाध्याय ने एसडीएम मनकापुर को शिकायती पत्र देकर बेशकीमती जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराये जाने तथा उसी नवीन परती की भूमि पर लगें दो हरे सागौन के पेड़ को कुछ लोगों द्वारा कटवाकर बेच देने पर कार्यवाही की मांग की है ।
तहसील क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव निवासी अंकित उपाध्याय पुत्र स्व.बृजनन्दन उपाध्याय ने उपजिलाधिकारी मनकापुर को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के कुछ दबंगो द्वारा ग्रामसभा की नवीन परती जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण करा लिया है । तथा उसी नवीन की भूमि पर लगे दो हरे सागौन के पेड़ को कटवाकर बेच दिया है कुछ अंश पर कब्जा करने की नियत से निजी उपयोग के लिए पानी की टंकी का निर्माण करवा लिया है।मना करने पर गाली गलौच व मारपीट पर उतारू हो जाते है । शिकायत कर्ता ने उपजिलाधिकारी से उक्त जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराये जाने तथा कटे हुए सागौन के पेड़ पर कार्यवाही करने की मांग की है । शिकायत मिलने पर पहुंचे लेखपाल प्रेम शंकर आर्य ने नवीन परती की भूमि का पैमाइश कर निशानदेही करने के बाद पाया गया उक्त नवीन परती की भूमि के कुछ अंश पर गांव के ही व्यक्ति द्वारा टीन शेड रखकर तथा कुछ अंश पर पक्का मकान व कुछ अंश पर निजी उपयोग के लिए पानी की टँकी का निर्माण कर कब्जा कर रखा है तथा उसी भूमि में लगे दो सागौन के पेड़ को गांव के ही गंगाराम उपाध्याय पुत्र श्रीराम उपाध्याय ने कटवाकर बेच दिया है।मौके पर कटे हुए पेड़ के बूट मौजूद हैं।वही उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्ससेना ने बताया कि शिकायत मिली है जाँच की जा रही है सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।वही गाँव सभा की भूमि पर कब्जे को लेकर गांववासियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है गांव के लोगों का कहना है की अगर नवीन परती की भूमि खाली नही होती है तो इसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय से की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ