रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले के पांच हजार मेडिकल स्टोरों पर स्वतंत्रता दिवस से पहले ही तिरंगा लगा दिया जाएगा इसके साथ ही हर मेडिकल स्टोर संचालक को आजादी के नायकों के बारे में जानकारी दी जाएगी!
जिले के मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक में पदाधिकारियों ने तिरंगा अभियान की तैयारियों पर चर्चा की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रभाकर नाथ पांडे ने कहा कि जिले में मेडिकल स्टोर पर तिरंगा लगाने के लिए सभी सदस्यों को लक्ष्य दिया गया है मंडल प्रवक्ता सुधांशु मिश्रा को तिरंगा अभियान का प्रभारी बनाया गया है जिनके नेतृत्व में मेडिकल स्टोरों पर तिरंगा फहराया जाएगा! बैठक में काशीनाथ बर्मा, मनोज सैनी, राहुल सिंह, श्याम बरन ,दीपक शुक्ला, राज सोनी राहुल मौर्य ,अर्जुन गुप्ता ,गोकर्ण यादव आदि मौजूद रहे!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ