उमेश तिवारी
महाराजगंज के सांसद व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा आनंदनगर, महाराजगंज वाया घुघली तक रेल मार्ग स्वीकृत कराने पर नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है।बता दें कि महाराजगंज के सांसद व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दिया कि आनन्दनगर बाया महाराजगंज,घुघली रेल मार्ग स्वीकृत हो गया है। यह सूचना आम होते ही नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के लोगों में भी हर्ष व्याप्त हो गया। आज सोमवार को नौतनवां विकासखंड कार्यालय कैंपस में ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने क्षेत्र से आये तमाम ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों और आम नागरिकों को मिठाई खिलाकर इस सराहनीय कार्य के लिए सांसद और विधायक दोनों लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर प्रमुख ने कहा कि एक लंबे समय से महाराजगंज जिला मुख्यालय को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग चल रहा था जो अब जाकर पूरा हुआ है। आनन्दनगर से महाराजगंज रेल मार्ग से जुड़ जाने से नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी जिसके लिए हम नौतनवां की जनता की तरफ से सांसद विधायक को बधाई देते हैं ।इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के जिला महामंत्री प्रदीप सिंह,गंगाराम दुबे, भोरही सहानी, अजय, मदनलाल, संजय यादव, राममिलन, सहानी, मनोज सहानी, अनिल चौधरी, सदानंद यादव, कुसमावती देवी, सुमन, रम्भावती, प्रदीप दुबे, विनय सिंह,आनंद मिश्रा सहित तमाम बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।