Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वलीउद्दीन इंटर कालेज में प्रबंधक ने फहराया तिरंगा



मैराज शेख

मसकनवा गोंडा:वलीउद्दीन इंटर कालेज में प्रबंधक मुस्तफा अंसारी ने फहराया तिरंगा विद्यालय में छात्र छात्राये ने भोपतपुर,हथनी खाश,तेजपुर होते हुये भव तिरंगा यात्रा निकाला गया तिरंगा यात्रा के दौरान छात्र एवं छात्रओ हाथ मे तिरंगा लेकर भारत माता की जय और सरदार वल्लभ भाई पटेल के नारे से पूरा छेत्र गूज गया शासन के आदेशानुसार पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है।


इसी क्रम में वलीउद्दीन इंटर कालेज के छात्र एवं छात्राओ के साथ विद्यालय के अध्यापक गढ़ के साथ तिरंगा यात्रा निकाला जिसकी अगवाई प्रधानाचार्य राम अनुराग वर्मा ने की।

वही पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानचार्य राम अनुराग वर्मा ने कहा आज हमारे देश को अंग्रेजों की 200 सालों की गुलामी से मुक्ति मिले 76 बरस पूरे हो गए हैं। भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस बडे़ धूम-धाम और पूरे उत्साह के साथ मना रहा है। यह ऐतिहासिक दिन है और हमारे देशवासियों के बीच देशप्रेम, समर्पण और एकता का प्रतीक है।

तिरंगा यात्रा में अध्यापक गढ़ राममुनिजर रामचरित्र ज्ञान प्रकाश यादव मदनलाल सुभाष चंद्र राम तीरथ रीता मौर्या प्रतिमा मौर्या राजू जायसवाल रामकेवल ओम प्रकाश आदि अध्यापक मौजूद रहे।

इस मौके पर छात्र एवं छात्राएं दीपक पटेल शोभित मिश्रा अंशुमान आलोक करण प्रशांत सिमरन काजल चांदनी करिश्मा नेहा संध्या पासवान सब्बो संध्या तिवारी आदि छात्र एवं छात्राएँ उपस्थिति रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे