कोतवाली मे स्वच्छ जल उपलब्धता को लेकर वाटर कूलर का किया उद्घाटन
पं. बी के तिवारी
गोंडा। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने शासन की प्राथमिकता के आधार पर थाना कोतवाली करनैलगंज पर आने वाले फरियादियों को स्वच्छ व शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु थाने में लगाए गए वाटर कूलर का उद्घाटन किया।
एस पी द्वारा वाटर कूलर के उद्घाटन के समय प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार के बेझिझक मंच संचालन से हो रही सराहना
पुलिस अधीक्षक द्वारा वाटर कूलर उद्घाटन के साथ थाने में विवेचना कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, विवेचना कक्ष, मेंस, थाना परिसर व आरक्षी बैरक आदि का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने रिकार्डो को अद्यतन करने व साफ सफाई रखने एवं महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए।समीक्षा के साथ ऑपरेशन दृष्टि के तहत अपने थाना क्षेत्र में अधिक से अधिक कैमरे लगवाने व वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश संबंधित को दिए।मौके पर क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज नवीना शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज चितवन कुमार, पीआरओ व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी के साथ चियरमैन करनैलगंज व संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ