राकेश पांडे
लालगंज, प्रतापगढ़। बाजार से घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल युवक को आननफानन मे सीएचसी सांगीपुर मे भर्ती कराया गया। सीएचसी मे हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते मे ही युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। घटना से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है। उदयपुर थाने के तिला भगत का पुरवा मंगापुर निवासी दिनेश कुमार वर्मा 26 पुत्र श्रीराम वर्मा गुरूवार की शाम साइकिल से मंगापुर बाजार गया हुआ था। रात मे आठ बजे करीब वह घर लौट रहा था। रास्ते मे पूरे पुरन्दर के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी। घटना के बाद चालक गाडी सहित भाग निकला। घायल साइकिल सवार को स्थानीय लोगों ने सीएचसी सांगीपुर भेजा। सीएचसी में हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे परिजन घायल को लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे। रास्ते मे युवक की मौत हो गयी। दो बहनों मे अकेले भाई दिनेश की मौत पर परिजनों मे कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस बारे मे उदयपुर एसओ निकेत भारद्वाज का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है, परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ