अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर स्थापित सशस्त्र सीमा बल 50 वी वाहिनी मुख्यालय का उपमहानिरीक्षक गोरखपुर जोन द्वारा गुरुवार को निरीक्षण किया गया । देर शाम तक चले कार्यक्रम में उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
10 अगस्त को देर शाम तक चले कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बाल 50 वी वाहिनी कमांडेंट एल पी उपाध्याय की अध्यक्षता में वाहिनी का वार्षिक निरीक्षण उप महा निरीक्षक एस एस बी गोरखपुर जोन राजीव राणा द्वारा किया गया । उन्होंने अलग अलग शाखाओं का बड़ी बारीकी से निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान वाहिनी के सभी अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने अपने अपने शाखाओं का दस्तावेज प्रस्तुत किया । उन्होंने वाहिनी मुख्यालय के साथ वाहिनी के अंतर्गत सभी समवायों एवं सीमा चौकियों का भी निरीक्षण किया । साथ ही जवानों के साथ बड़ा खाना भी खाया और जवानों का हौसलाअफजाई किया । इस दौरान एल पी उपाध्याय कमांडेंट 50 वीं वाहिनी, विकाश दीप सिंह द्वितीय कमान अधिकारी, मुकेश कुमार गुर्जर उप कमान्डेंट, विकाश सिंह उप कमांडेंट व वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य सभी जवान उपस्थित रहे । अंत में उप महानिरीक्षक ने सभी का दुःख, तखलीफ पूछा एवं ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वाहन करने के लिए निर्देशित किया । उपमहानिरीक्षक द्वारा कई कार्मिकों व जवानों को पुरस्कृत भी किया गया । उप महानिरीक्षक श्री राणा ने परिसर में पौध लगाकर वृक्षारोपण का संदेश दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ