अलीगढ़ व सुल्तानपुर में अधिवक्ता हत्याकांड पर पनपा आक्रोश
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। प्रदेश में सुल्तानपुर तथा अलीगढ़ में वकीलों की हुई हत्या को लेकर शुक्रवार को यहां भी अधिवक्ताओं में आक्रोश देखा गया। वकीलों ने साथियों के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तहसील गेट पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में अपराधी इतने बेखौफ हो उठे है कि सरेआम वकीलों की हत्या की वारदात अंजाम दे रहे हैं। उन्होने कहा कि इसके बावजूद प्रदेश सरकार अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू नही कर रही है। वकीलों ने सुल्तानपुर जिले में अधिवक्ता आजाद तथा अलीगढ़ में अधिवक्ता अब्दुल मुगीज की दिनदहाड़े हत्याओं मे अब तक गिरफ्तारी न होने पर रोष जताया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि साथी अधिवक्ताओं की हत्या में आरोपी सलाखों के पीछे न पहुंचे तो पूरे प्रदेश में आंदोलन और तेज होगा। संचालन महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह, प्रमोद सिंह, विपिन शुक्ल, संतोष पाण्डेय, संदीप सिंह, प्रदीप सिंह, शिव नारायण शुक्ल, लाल स्नेहांस प्रताप सिंह, सिंटू मिश्र, शिवेन्द्र आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ