Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज: स्थापना दिवस पर नन्हें-मुन्हों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मोहा मन



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। लालगंज क्षेत्र के धधुआ गाजन स्थित आइन्स्टीन पब्लिक स्कूल में सोमवार को धूमधाम से अठारहवां संस्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नौनिहालों के द्वारा मनमोहक गणेश और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में एमडीपीजी कालेज प्रतापगढ़ के सेवानिवृत्त भूगोल विभागाध्यक्ष विनोद शुक्ल रहे। स्वागत गीत जारा इरफान श्रेया और आराध्या ने प्रस्तुत किया। एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने चंदा चमके चम-चम गीत पर मनामोहक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। वहीं भावनी, श्रेजल आयुषी और अनामिका ने तोरा मन दर्पण कहलाए भजन प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्देशन संगीत अध्यापक अशोक ओझा ने किया। वहीं स्थापना दिवस पर अंतर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। इसमें आइन्स्टीन पब्लिक स्कूल लालगंज और प्रतापगढ़ के प्रतिभागियों ने जमकर अपना दम-खम दिखाया। वाद विवाद प्रतियोगिता में भी छात्र छात्राओं के भाषण कला की निखार दिखी।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद शुक्ल ने यहां के शैक्षिक माहौल की सराहना करते हुए विद्यालय के संस्थापक स्व0 भगवत प्रसाद शुक्ल की दूर दृष्टि और शिक्षा के प्रति उनके लगाव को प्रेरणास्पद ठहराया। संस्था के अध्यक्ष रमेश मिश्र ने पिछले अठारह वर्षो की यादों को साझा करते हुए बाबू जी के योगदान पर प्रकाश डाला।  विद्यालय के संरक्षक विभवभूषण शुक्ल ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। निदेशिका श्रुति शुक्ला ने विद्यालय की उपलब्धियों का खाका खींचा।प्राधानाचार्य मनोज कुमार ओझा ने स्वागत भाषण किया। इस मौके पर डा0 सौरभ मिश्र, महेन्द्र पाठक, योगेन्द्र शुक्ल, गरिमा मिश्रा, रमेशपाल तिवारी, देवेन्द्र मिश्र, मो0 नसीम, मदन मिश्र, देवेश सिंह, प्रतिभा तिवारी, सौरभ मेहरोत्रा, तेजस वैश्य आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे