अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। हापुड़ में साथियों पर लाठीचार्ज को लेकर सोमवार को यहां वकीलों का आक्रोश बढ़ा दिखा। बार कौसिल के आहवान पर वकीलों ने न्यायिक कामकाज का बहिष्कार किया। एसडीएम कोर्ट के सामने संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की जानकारी पाकर एसडीएम लालधर सिंह यादव पहुंचे और वकीलों का ज्ञापन लिया। धरना प्रदर्शन में राममोहन सिंह, संतोष पाण्डेय, अजय शुक्ल गुडडू, शैलेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र पाण्डेय, ललित गौड़, धीरेन्द्र मिश्र, सिंटू मिश्र, संतोष सिंह, केबी सिंह, राकेश सिंह, श्याम पुष्पाकर, रामकुमार पाण्डेय, अमित तिवारी, ज्ञानप्रकाश वर्मा आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ