Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया तेंदुआ



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 8 सितंबर को तुलसीपुर वन रेंज की टीम ने दहशत फैला रहे तेंदुए को पिंजरे में आखिरकार कैद कर लिया । तुलसीपुर वन रेंज अंतर्गत गोरखीडीह गांव निकट आम बाग में वन विभाग की ओर से गुरुवार को लगाए गए पिंजरे में तेंदुआ फस गया। तेंदुए को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण जुटे रहे। वन कर्मियों ने ग्रामीणों को पिंजरे के निकट नहीं जाने दिया। तेंदुए को सोहेलवा जंगल में छोड़ने की तैयारी चल रही है। तेंदुआ के पकड़े जाने की खबर से आसपास के ग्रामीणों ने चयन की सांस ली है ।



बताते चलें कि तुलसीपुर शहर से सटे गांव मधनगरी, बिलोहा, बनकसिया, नचौरा, नचौरी, मधनगर, गनवरिया, जोड़ग्गा पोखरा व आसपास के गांव में पिछले कई दिनों से तेंदुआ दिख रहा था। तेंदुए के दहशत से लोगों ने देर शाम आना-जाना बंद कर दिया था। शाम होते ही गांव के आसपास सन्नाटा पसर जाता था। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी सोहेलवा के प्रभागीय वनाधिकारी डा. एम सेमरान को दी। तुलसीपुर के रेंजर विपुल मिश्रा ने गुरुवार देर शाम डीएफओ के निर्देश पर गोरखीडीह गांव के पास आम बाग में पिंजरा लगाया। तेंदुए को आकर्षित करने के लिए पिंजरे में बकरा बांध गया था। गांव के लोग सुबह शौच करने गए तो देखा कि पिंजरे में तेंदुआ फंसा था । सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। वन कर्मियों ने ग्रामीणों को पिंजरे के निकट जाने से रोक दिया । रेंजर ने बताया कि पिंजरे की अदला बदली की जानी है। तेंदुए को किस वन रेंज में छोड़ जाना है अभी इस पर विचार चल रहा है। डीएफओ के निर्देश का पालन किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे