Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...जीव विज्ञान विभाग में आयोजित सेमिनार का दूसरा दिन




जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके महाविद्यालय के प्राणि विज्ञान विभाग में चल र सात दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन महाविद्यालय के आईक्यूऐसी के समन्यवक प्रोफ़ेसर तबस्सुम फरखी ने छात्र -छात्रों के साथ डीएनए फिंगर प्रिंटिंग के बारिकियो को परखा । साथ ही उन्होंने छात्र -छात्राओ को पूरी तन्मयता के साथ लगकर कार्यशाला का भरपूर उपयोग करने के लिए आहवान किया।



15 सितंबर को एमएलकेपीजी कॉलेज के जीव विज्ञान विभाग में चल रहे सात दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन छात्र -छात्राओ ने अगारोज जेल एलक्ट्रोफोरेसिस, पॉलीमेरेज चेन रिएक्शन जेल डॉक सहित विभिन्न विधियो को हाथों हाथ करके सीखा। कार्यशाला के लेक्चर सेशन के दौरान कार्यशाला के समन्यवक डॉक्टर अशोक कुमार ने पी सीआर एवं उसके उपयोग के बारे में विस्तृत चर्चा किया । इस अवसर पर डॉक्टर आकांक्षा त्रिपाठी, डॉक्टर कमलेश कुमार, मानसी पटेल, डॉक्टर, आनन्द बाजपेई, वर्षा सिंह व संतोष कुमार सहित परास्नातक छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे