Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया “बॉब के संग, त्यौहार की उमंग” त्यौहारी अभियान का शुभारंभ



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ :सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक बैंक ऑफ़ बड़ौदा हमेशा से ही अपनी आकर्षक योजनाओं से ग्राहकों को लाभान्वित करता रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के सपनों को साकार करने में हमेशा से ही अग्रणी भूमिका में रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा त्यौहारों के सीजन में सबका घर व कार का सपना पूरा करनें के उद्देश्य से ग्राहकों के लिए आकर्षक ऋण योजनाओं से सुससज्जित बेहतरीन ऑफर लेकर आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा वाराणसी  क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख ब्रह्मानन्द द्विवेदी ने अवगत कराया कि बहुप्रतीक्षित त्यौहारी सीजन शुरू होने के साथ बैंक नें त्यौहारी अभियान में शून्य प्रोसेसिंग शुल्क के साथ गृह ऋण 8.40% प्रति वर्ष कार ऋण 8.70% प्रति वर्ष, शिक्षा ऋण 8.55% प्रति वर्ष, वैयक्तिक ऋण 10.10% प्रति वर्ष (न्यूनतम) की आकर्षक ब्याज़ दरों पर अपनें ग्राहकों से लिए पेश किया है। बैंक ने वैयक्तिक और कार ऋण में लागू ब्याज के लिए फ़िक्स्ड रेट का भी विकल्प पेश किया है। अब ग्राहक फ़िक्स्ड और फ्लोटिंग दर में से किसी एक को चुन सकते हैं। बैंक ने ग्राहकों के लाभ हेतु 4 नए बचत खातों की एक शृंखला भी पेश की है इनमें लाइफ टाइम शून्य बैलेंस खाता - बॉब लाइट बचत खाता, 16-25 वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक शून्य शेष बचत खाता - बॉब ब्रो बचत खाता, एक पारिवारिक बचत खाता - बॉब परिवार खाता और बड़ौदा एन॰आर॰आई पावरपैक खाता शामिल है। त्यौहारी सीजन के दौरान इन बचत खातों का शुभारंभ कई लाभों और रियायतों के साथ किया गया है।  बैंक द्वारा इस त्यौहारी सीजन में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ऑफर पर भी आकर्षक ऑफर और छूट की पेशकश की गई है। बैंक ने त्यौहारी ऑफर और छूट प्रदान करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स,यात्रा, खाद्य, फैशन, मनोरंजन, लाइफस्टाइल, ग्रॉसरी और स्वास्थ्य जैसी श्रेणियों में शीर्ष ब्रांड के साथ करार भी किया है। यह ऑफर केवल त्यौहारी सीजन के लिए है और 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा। ऑफर का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द बैंक ऑफ बड़ौदा की नजदीकी शाखा से संपर्क करें और योजना की अधिक जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ उठाएँ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे