Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

महिला आरक्षण विधेयक पर मोना की राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी भूमिका देख मगन हुए रामपुर खास में कांग्रेसी



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। संसद में पारित महिला आरक्षण विधेयक को लेकर पार्टी की उपलब्धियों तथा संघर्ष को जनता के बीच साझा करने में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की सोमवार को राष्ट्रीय स्तर पर दिखी प्रमुख भूमिका को लेकर रामपुर खास के कांग्रेसियों में खासी खुशी देखी गयी। एआईसीसी द्वारा महिला आरक्षण विधेयक को लेकर कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्रियों के योगदान व सोनिया गांधी तथा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में पार्टी के वर्षो से जारी संघर्षो को आम आवाम तक पहुंचाए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इसके तहत सोमवार को पार्टी ने देश की इक्कीस राजधानियों में प्रभावशाली नेताओं को मीडिया संवाद के जरिए महिला आरक्षण विधेयक को लेकर पार्टी की लम्बी यात्रा जनता के बीच पहुंचाए जाने का अभियान चलाया। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना को प्रदेश कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता के रूप में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इस अहम अभियान का दरोमदार नेतृत्व द्वारा सौंपा गया। इसके तहत क्षेत्रीय विधायक मोना के कोलकाता पहुंचने पर वहां महिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में पश्चिम बंगाल के कांग्रेसियों ने स्वागत के साथ उन्हें सशक्तीकरण के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित भी किया। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने यह जानकारी देते हुए यहां बताया कि कोलकाता में विधायक आराधना मिश्रा मोना ने पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होने से पूर्व राष्ट्रीय लोकमंगल तथा जनकल्याण को लेकर कालीघाट स्थित चिर प्रसिद्ध काली देवी मां के मन्दिर में भी मत्था टेका। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के राजस्थान दौरे के बीच क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के भी इधर जयपुर में चुनाव प्रभारी होने के साथ पश्चिम बंगाल में पार्टी के द्वारा मिली महत्वपूर्ण भूमिकाओं को लेकर रामपुर खास में लगातार बढ़ते सियासी कद को देख सुन कार्यकर्ता व समर्थक गदगद दिखे। ब्लाक प्रमुख अमित सिंह, रामपुर संग्रमागढ़ ब्लाक प्रमुख नीतू सरोज, चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी, जिपंस गीता द्विवेदी, प्रमुख अशोक सिंह बबलू आदि ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना को दी गयी इन अहम जिम्मेदारियों को कार्यकर्ताओं की हौसला आफजाई कहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे