Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज: स्वच्छता मिशन के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की जन जागरूकता रैली को ब्लाक प्रमुख तथा बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर गांवों के लिए रवाना किया। जल जीवन मिशन के तहत ब्लाक मुख्यालय पर जागरूकता के तहत नुक्कड़ नाटक एवं सामाजिक मान चित्रण जैसे कार्यक्रम भी किये गये। ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज ने कहा कि इस अभियान के तहत आंगनबाडी केन्द्रों तथा प्राथमिक विद्यालयों में लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता मेला का भी आयोजन किया जाएगा। खण्ड विकास अधिकारी इंदु प्रकाश श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायतों मे स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किये जाने के इस अभियान की सराहना की। जिला कार्यक्रम समन्वयक शमसाद अहमद ने अभियान के उददेश्य पर प्रकाश डाला। सहायक समन्वयक हिमांशु गिरि ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर अंजली सिंह, अरूण मौर्या, ममता दुबे, नीरज यादव, अरविन्द गिरि, अंशु सिंह, वैभव, रोहित, शिवम मिश्रा, प्रीतेन्द्र ओझा आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे