Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज में बाइक सवार से अपाची सवार बदमाशों ने मारपीट कर छीना एक लाख, जांच में जुटी पुलिस



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा ।थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव पास सडक पर बाइक पर सवार दो युवको से एक अपाची पर सवार तीन लोगों ने रोककर की पिटाई , छीने करीब एक लाख ग्यारह हजार नकद मोबाइल व लैपटाप मची सनसनी पुलिस जांच मे जुटी।

मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव के सडक पर एक बाइक पर सवार दो युवक जो कि समूह लोन का पैसा वसूल कर अपने आफिस जा रहे थे इन लोगों से पहले हि हरिवंशपुर गांव की सडक पर एक अपाची पर सवार तीन युवको ने बाइक सवार युवको को रोककर उनकी डंडो से पिटाई कर उनका बैग छिनकर फरार हो गये इस घटना के बाद पीड़ित युवको ने घटना की सूचना 112 पर दी। वसूली समूह के मैनेजर ने ओरल मे दी गई जानकारी मे बताया कि वह मैनेजर है उनके नाम विशाल पासवान है मेरे दोनो कार्यरत कर्मचारी है उन्होने दी गयी सूचना मे बताया कि वह लोग कंपनी  भारत फाइनेंशियल इन्कलूजर लि फैजाबाद मे समूह /ऋण वसूली का पैसा लेकर वापस अपने आफिस जा रहे थे कि अचानक तीन लडको ने उनकी बाइक  का पीछा कर रोकी और बैग छिनने लगे जब विरोध किया तो उन लोगों ने डंडो से पिटाई कर दी और बैग छीनकर फरार हो गये उस बैग मे करीब 111000 रुपये नगद एक लैपटाप व मोबाइल था घटना की सूचना पर पुलिस कोल्हमपुर बाजार मे पहुच कर सीसीटीवी फुटेज खांगाल रही है। इस घटना के बाबत क्राइम इंसपेक्टर अनंत कुमार सिंह ने गोलमोल जवाब देकर बताया कि अरविंद कुमार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है । उन्होंने घटना के बाबत ठोस जानकारी ना देकर छानबीन करने की बात कह फोन काट दिया। फिलहाल इस घटना मे पुलिस हर एंगल से जांच कर दोषियों को जल्द पकडने के लिए तेजी से जांच करने की कारवाई शुरु कर दिया है । कोल्हमपुर बाजार मे एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी गहन जांच की जा रही है । फिलहाल पुलिस के लिए अपराधियों ने चैलैंज दिया है देखना है। पुलिस कब तक घटना का खुलासा करती है फिलहाल चोटिल अरविंद प्रिंस का इलाज भी हो रहा है इस बात की पुष्टि कंपनी के मैनेजर विशाल  पासवान ने किया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे