कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर ब्लॉक के दुहली गैसापुर गांव के पास निकले सुतिया नाला के किनारे भैस चराने गया 16 वर्षीय किशोर नाले में गई भैस को पकड़ते समय उसी में जाकर डूब गया, जिसकी जानकारी होते ही परिवार समेत गांव में अफ़रातफ़री मच गई। आनन फानन में बड़ी संख्या में लोग नाले के पास पहुचकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी। कुछ देर बाद गहरे पानी मे वह मिल तो गया पर तबतक उसकी मौत हो चुकी थी, जिसको लेकर गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
ईसानगर ब्लॉक के दुलही गैसापुर गांव निवासी बाबू का 16 वर्षीय पुत्र अर्जुन मंगलवार को दोपहर बाद गांव के बाहर निकले सुतिया नाले के किनारे भैंस चराने गया हुआ था, जहां कुछ देर बाद अचानक एक भैंस नाले में जा पहुचीं जिसको पकड़ने के लिए अर्जुन पानी मे चला गया जहां गहरे पानी मे फंसकर वह डूब गया। जिसकी जानकारी होते ही परिवार समेत गांव के लोग नाले के पास पहुचकर पानी मे उसकी खोजबीन शुरू कर कड़ी मशक्कत के बाद उसे खोज तो लिया पर तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।जिसको देख परिजनों में चीखपुकार मच गई वही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वही खबर लिखे जाने तक अचानक घटित हुई घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को नहीं दी थी।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ