अभय शुक्ला
लालगंज,प्रतापगढ़: भगवान विश्वकर्मा जयंती पर रविवार को क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर निर्माण के देवता का विधि विधान से पूजन अर्चन हुआ। रानीगंज कैथौला क्षेत्र के चकवा में भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर भव्य झाकी को देखने श्रद्वालुओं की भीड़ जुटी दिखी। यहां राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी पहुंचे और भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन किया। कार्यक्रम का संयोजन हरिश्चन्द्र विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर रामचन्द्र तिवारी, हिमाचल , कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, सचीन्द्र शुक्ला आदि रहे। वही लालगंज नगर में भी जगह जगह भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। यहॉ लालगंज प्रतापगढ हाइवे पर स्थिति सहदेव विश्वकर्मा के प्रतिष्ठान पर पूजन अर्चन हुआ। इस मौके पर जगदेव विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा भी मौजूद रहे। शिशु विद्या मंदिर मार्ग पर राम नाथ विश्वकर्मा के संयोजन में भक्तों को भगवान विश्वकर्मा का प्रसाद वितरित हुआ। बाबा घुइसरनाथ धाम में भी मुख्य मंदिर परिसर में स्थिति भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में पूजन अर्चन व भजन संकीर्तन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संयोजन महंथ मयंक भाल गिरि ने किया। इस मौके पर वीरेन्द्रमणि तिवारी, आचार्य आदित्य दुबे, अनिल गिरि, शिवाकांत पाण्डेय, संजीव सिंह, शीतल प्रसाद गिरि, विनय गिरि आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ