विधायक धामपुर ने लाभार्थियों को बांटा पीवीसी आयुष्मान गोल्डन कार्ड



धामपुर-बिजनौर: आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा में विकासखंड धामपुर में आयोजित कार्यक्रम में आज विकासखंड परिसर  धामपुर में धामपुर विधायक अशोक राणा के द्वारा प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को पीवीसी गोल्डन कार्ड  वितरित किए गए इस दौरान विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब वंचितों के लिए यह योजना बहुत लाभकारी है। इस योजना के तहत ₹500000 का निःशुल्क इलाज सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में मिलता है। इसके साथ ही उन्होंने पात्र दिव्यांगों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास संबंधी प्रमाण पत्र भी दिए, जिनके खाते में डीबीटी के द्वारा धन ट्रांसफर कर दिया गया। इस बीच मौजूद ब्लॉक प्रमुख श्रीमती क्षमा हेमलता चौहान ने बताया कि सभी लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाए ताकि सभी का भला हो सके। इस दौरान  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0के स्नेही ने सभी को संबोधित कर बताया कि आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर  से आयुष्मान आपके द्वार मोबाइल ऐप्पस द्वारा लाभार्थी अब स्वयं भी अपना व अपने परिवार का कार्ड बना सकते है। इस दौरान  कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ साथ एडीओ पंचायत,आशा संगिनि और पात्र योजनाओ  के कई लाभार्थी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने