अयोध्या नेपाली बाबा के आश्रम में 14 से लेकर 25 जनवरी तक होंगे विविध धार्मिक कार्यक्रम | CRIME JUNCTION अयोध्या नेपाली बाबा के आश्रम में 14 से लेकर 25 जनवरी तक होंगे विविध धार्मिक कार्यक्रम
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या नेपाली बाबा के आश्रम में 14 से लेकर 25 जनवरी तक होंगे विविध धार्मिक कार्यक्रम



वासुदेव यादव 

अयोध्या। विश्व कल्याणार्थ भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर श्री सीताराम नाम महायज्ञ परम तपस्वी संत श्री आत्मानंददास महा त्यागी "नेपाली बाबा" के तत्वाधान में दिनांक 14 जनवरी 2024 से 25 जनवरी 2024 तक रामघाट बाईपास अयोध्या उत्तर प्रदेश में आयोजित है। जिसमें लगभग 21000 नाम जापक 1000 शिवलिंग स्थापित कर सीताराम नाम का जाप करेंगे, 1100 दंपति 100 कुंडो में नव दिवसीय राम मंत्र से हवन करेंगे। इस शुभ घड़ी में 100000 (एक लाख)श्रद्धालुओं के भोजन एवं प्रसाद की व्यवस्था संपूर्ण नव दिन रहेगा। इस संबंध में एक बैठक में नेपाली बाबा के रामघाट बाईपास स्थित आश्रम पर आज मंथन करते हुए पूज्य संत व पूर्व सांसद तथा उक्त आयोजन के मुख्य संरक्षक के रूप में पूर्व सांसद डॉ0 रामविलास दास वेदांती एवं उनके कृपापात्र शिष्य डॉ0 राघवेशदास शास्त्री व नेपाली बाबा के परम कृपा पात्र शिष्य महंत हंसराज दास जी महाराज के बीच व्यापक विचार विमर्श किया गया, उक्त अवसर पर समारोह के आयोजन को लेकर स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। डॉक्टर वेदांती ने बताया कि समस्त श्रद्धालुओं को अपार हर्ष व उल्लास के साथ आमंत्रित किया जा रहा है, राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सीताराम नाम जप महायज्ञ जो परम तपस्वी नेपाली बाबा के द्वारा होने जा रहा है, इस महायज्ञ में देश-विदेश के भक्तगण भाग लेने जा रहे हैं, यह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा युग युगांतर में मात्रअयोध्या में एक बार होने जा रहा है, इस अवसर पर सीताराम नाम महायज्ञ होने जा रहा है, इसमें भाग लेकर जन्म-जन्मांतर की ख्याति प्राप्त करें, एवं तन मन धन से सहयोग कर लोक परलोक एवम पुण्य अर्जित करें। इस अवसर पर आयोजित इस महायज्ञ में तमाम कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया जा रहा है, एवं शासन प्रशासन को भी आमंत्रित किया जा रहा है, इस संबंध में "नेपाली बाबा" ने कहा कि उक्त अवसर पर माननीय उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सहित तमाम देश विदेश के संतो महांतो को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है। उक्त समारोह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे