गोंडा:एक जालसाज ने उपभोक्ता बनकर बैंक को झांसे में लेकर लाखों रुपए ले लिया, बैंक शाखा प्रबंधक को जब इस झांसे का एहसास हुआ तब रुपया वापस करने के लिए कहा जिस पर उपभोक्ता ने शाखा प्रबंधक को धमकी दे डाली। मामले में शाखा प्रबंधक ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।
मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत देहात कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। पुलिस अधीक्षक गोंडा को दिए गए शिकायती पत्र में यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया मुख्य शाखा के प्रबन्धक सन्तोष कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि देहात कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी शैलेंद्र कुमार पांडे पुत्र अवधेश कुमार पाण्डेय पुत्र अवधेश कुमार पाण्डेय 7 जून को बैंक शाखा में आये। कहा कि मेरी माता जी की तबियत बहुत खराब है और मुझे सोने को गिरवी रखकर पैसे की अत्यन्त आवश्यकता है। आरोपी के आवेदन के आधार पर मेरे द्वारा बैंक के गोल्ड वैलुअर को सोने के मूल्यांकन के लिए बैंक शाखा में बुला सोने का मूल्यांकन कराया गया। जिसके आधार पर शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय से नियमानुसार बैंक के सभी औपचारिकतायें पूर्ण करने के पश्चात तत्पश्चात 3,90,800 रुपए का गोल्ड ऋण स्वीकृत करते हुए धनराशि ट्रन्सफर की गई । बैंक नियमानुसार उपरोक्त गोल्ड का पुनः वैलुएशन 14जुलाई को कराया गया, जिसमें उक्त गिरवी रखा गया सोना नकली पाया गया। जिसके आधार पर आरोपी को सूचना दी की गई, परन्तु आरोपी ने पैसा नहीं जमा किया । बल्कि शाखा प्रबंधक को धमकी देता रहा कि यदि मेरे खिलाफ कोई कार्यवाही की गई तो अन्जाम बुरा होगा।
शाखा प्रबंधक ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि आरोपी किसी संगठित गिरोह का सदस्य है, और वह उत्तर प्रदेश के कई जिलो अपने गिरोह के साथ नकली सोने को गिरवी रखने का कार्य करता है । अपने अन्य साथियों के साथ धोखा-धड़ी करके इसी प्रकार का अपराध करता है। आरोप है कि शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय अपने गिरोह बन्द साथियों के साथ लखनऊ के गोमती नगर थाना अंतर्गत खरगापुर हनुमान मन्दिर के सामने स्थित बद्री प्रसाद सर्राफ के नाम से संचालित दुकान पर भी अपने साथियों के साथ कई बार नकली सोना गिरवी रखकर पैसे लिया। 10सितंबर को चौथी बार उक्त दुकान पर सोना गिरवी रखते समय दुकानदार को सन्देह होने पर आरोपी शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय और उसके साथी बलबीर सिंह पकड़ गोमती नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामले में दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मामले में देहात कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी, जानमाल की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ