Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़: पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर फाइनल क्रिकेट मैच हुआ संपन्न



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ :पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में स्टेडियम  ब्लू ने आनंदवन इंटर कॉलेज को 21 रन से हराकर प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया , स्टेडियम ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 153 रन बनाएं, स्टेडियम ब्लू के लिए सर्वाधिक रन गौरव 32 रन , गौरव तिवारी 27 रन बनाए , आनंदवन के लिए करन ने दो विकेट , शुभ साहिल और आर्यन ने 1 1 विकेट हासिल किए , जवाब देने उतरी आनंदवन की पूरी टीम मात्र 18 ओवरों में 132 रनो पर ढेर हो गई , जिसमे सर्वाधिक रन आशीष 22 और आरुष ने 22 रनो का योगदान दिया , स्टेडियम ब्लू के लिए गौरव ने 4 विकेट, आशुतोष ने 3 विकेट, सलाम सानू और रेहान ने एक एक विकेट झटके, इस मैच में गौरव को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ,इस मैच में निर्णायक की भूमिका में ऋतिक श्रीवास्तव और मनीष मिश्र रहे ,मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र , और विशिष्ट अतिथि के रूप में राघवेंद्र शुक्ला मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी , अंशुमान सिंह जिलाध्यक्ष भाजयुमो , युवा भाजपा नेता/समाजसेवी रजत सक्सेना, नीतीश श्रीवास्तव जिला महामंत्री भाजयुमो उपस्थित रहे ,अतिथियों ने अपने संबोधन में दीन दयाल जी के व्यक्तित्व कृतत्व की विस्तृत चर्चा की और श्रंधांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का आवाहन किया , जीवन में खेलो के महत्व की भी चर्चा अतिथियों ने किया , उक्त मौके पर उप क्रीड़ाधिकारी रंजीत यादव, पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी व क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला , अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी व प्रशिक्षक सचिन शुक्ला , खेलो इंडिया हॉकी प्रशिक्षक आशुतोष ,क्रिकेट प्रतापगढ़ के आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी और देवराज नंदन ओझा उपास्थित रहे , आखिर में जिला क्रीड़ाधिकारी पूनम लता राज ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे