Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एसएसबी का नागरिक कल्याण कार्यक्रम



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 30 अक्टूबर को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सशस्त्र सीमा बल 09वी वाहिनी बलरामपुर की सीमा चौकी कोयलाबास के कार्यक्षेत्र के जरवा कैंप ( ओल्ड लोकेशन) में ऋषिपाल सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, 09वी वाहिनी के कुशल नेतृत्व में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मुर्गी पालन कार्यक्रम के तहत चूजा वितरण का शुभारंभ किया गया । 


कार्यक्रम में 35 परिवारों को चूजों का वितरण किया गया । वितरण के दौरान लाभार्थियों ने बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सशस्त्र सीमा बल द्वारा उठाया जा रहा यह कदम सराहनीय है, जिससे इस योजना से सीमावर्ती ग्रामीणों के बेरोजगार युवक युवतियों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करके आय बढ़ाने में मदद मिलेगा । 


लाभार्थियों ने 09वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कार्यक्रम का प्रंशसा करते हुए सशस्त्र सीमा बल के कर्मियो को धन्यवाद दिए । कार्यक्रम के दौरान, सहायक कमांडेंट संजय कुमार शर्मा नौवी वाहिनी, अल्ताफ अली, कल्याण सेवा संस्था, प्रधान सकील अहमद ( जरवा), लाभार्थी 35 परिवार के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थिति रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे