Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहुगुणा पीजी कालेज में छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आत्मरक्षा एवं उद्यमिता विकास पर हुआ मंथन



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को मिशन शक्ति योजना के छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष डॉ0 पूर्णिमा मिश्रा एवं एसडीएम लालधर सिंह यादव तथा सीओ रामसूरत सोनकर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम लालधर सिंह यादव ने कहा कि मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकार के प्रति मजबूत बनाया जाना ही लक्ष्य है। विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक रामसूरत सोनकर ने महिलाओं की सुरक्षा तथा जागरूकता को लेकर जानकारियां प्रदान की। प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष डॉ0 पूर्णिमा मिश्रा ने कहा कि देश के विकास तथा हर क्षेत्र में आज महिलाओं की सशक्त भूमिका मिशन शक्ति की सफलता है। प्राचार्य डॉ0 शैलेन्द्र मिश्र ने मिशन शक्ति योजना की सार्थकता पर प्रकाश डाला। नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी पदमजा मिश्रा ने महिलाओं की सशक्त भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया। महिला आरक्षी वंदना ने महिलाओं को आत्म सुरक्षा को लेकर जागरूकता के उपाय सुझाये। यूपी कॉन संस्थान द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक सौ पचास प्रशिक्षार्थी आत्मरक्षा एवं उद्यमिता विकास के गुर सीखेंगे। समन्वयक अमित मिश्र ने प्रशिक्षण के ध्येय पर प्रकाश डाला। आभार प्रदर्शन डॉ0 फणीन्द्र नारायण मिश्र ने किया। इस मौके पर डा. ऋचा सुकुमार, पंकज सिंह, विक्रम सिंह, वज्रघोष ओझा आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे