Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़ के ओम प्रकाश शुक्ल दिल्ली में हुए सम्मानित



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील के गोगलापुर गांव के निवासी ओम प्रकाश शुक्ल को यह सम्मान शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया। बता दें कि दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गांधी अकादमिक संस्थान प्रयागराज के निर्देशक ओम प्रकाश शुक्ल सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह एवं शाल उड़ाकर सम्मानित किया।ओम प्रकाश शुक्ल को यह सम्मान दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में लोक सेवक मंडल एवं अनम स्नेह के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिया गया।उल्लेखनीय है कि ओम प्रकाश शुक्ल जहां एक और गांधी अकादमिक संस्थान के माध्यम से निशुल्क कोचिंग प्रदान कर हजारों गरीब विद्यार्थियों को प्रशासनिक अधिकारी एवं सरकारी कर्मचारी बना चुके हैं।वहीं दूसरी ओर शुक्ल सामाजिक एकता परिषद के माध्यम से सैकड़ो दिव्यांग जनों के लिए स्वरोजगार की व्यवस्था कराया।शुक्ल एवं  नारायण यादव के साथ मिलकर 450 दिव्यांग जनों के सामूहिक शादी अब तक करा चुके हैं।शुक्ल ने बताया कि उनके सामाजिक कार्यों में उनकी धर्मपत्नी आशा लता के अलावा छोटे भाई डिप्टी कमिश्नर जयप्रकाश शुक्ल एवं जिला कमांडेड प्रीति शुक्ला का विशेष योगदान रहता है।शुक्ल के सम्मानित होने पर क्षेत्र के लोगो में हर्ष एवं उल्लास का वातावरण है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे