पं बीके तिवारी
गोंडा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देश पर थानाध्यक्ष मोतीगंज प्रतिभा सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 31.10.2023 को थाना मोतीगंज जनपद गोंडा साइबर टीम द्वारा पीड़ित पवन कुमार तिवारी निवासी ग्राम मतवरिया थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से डेबिट कार्ड द्वारा 36000/ रुपए फ्रॉड कर निकलने का प्रार्थना पत्र एनसीआरपी पोर्टल पर प्राप्त हुआ था। जिसके जांच क्रम में साइबर टीम थाना मोतीगंज गोंडा और साइबर सेल गोंडा के समन्वय से उप निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के द्वारा आवेदक का शत-प्रतिशत् पैसा 36000/ रू0 बैंक में होल्ड करा कर पुनः आवेदक के खाते में वापस कराया गया। गायब पैसा मिलने से पीड़ित ने मोतीगंज सहित गोंडा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ