रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:मंगलवार को धानेपुर नगर पंचायत के माधवनगर में सभासद कार्यालय पर वार्ड सभासदों की एक बैठक बुलाई गयी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष वा जिम्मेदारों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया की नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सभासदों को किसी भी कार्य की ना तो सूचना दी जाती है और ना ही बोर्ड की बैठक करके विचार विमर्श किया जाता है।
चुनाव के बाद हुयी पहली बैठक के बाद से बोर्ड की बैठक नही ली गयी। जबकि शासनादेश में नगर पंचायतों में प्रतिमाह बोर्ड की बैठक अनिवार्य किया है। संघ अध्यक्ष सुशील सिंह ने बताया की धानेपुर में बिना एजेंडा मीटिंग के टेंडर वा मनमाने ढंग से भुगतान लिया जा रहा है। जिससे सभी सभासदों में आक्रोश व्याप्त है। चेतवानी दी है की अगर इस विषय पर पंचायत अध्यक्ष द्वारा गम्भीरता नही दिखाई गयी तो सभासद संघ आगे की रणनीति बनाने पर विवश होगा। बैठक में सभासद शकील अहमद, भगवान दीन, पवन प्रकाश तिवारी, अनवारुल हक़, नफीस अहमद, मो. सोएब अंसारी, घनश्याम वर्मा, रूचि, ज्योति मोदनवाल, रीता देवी, सरोज, छोटका देवी उपस्थित रहीं।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ