कमलेश
खमरिया खीरी:खमरिया क्षेत्र में त्योहारों को लेकर अमन शांति बनाए रखने को लेकर पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत कर कस्बों,बाजारों के साथ गावों में नजर बनाए हुए है, वही इसी बीच बेहटा गांव में हुई मारपीट की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद सभी को सम्बन्धित न्यालालय भेज दिया।
मंगलवार को खमरिया थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में हुई मारपीट की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में मौके पर पहुचीं पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर त्वरित विधिक कार्रवाई कर सभी को सम्बन्धित न्यालायल भेजा है। इस कार्यवाही में सुरेश पुत्र अशर्फी, उदयराज पुत्र रामपाल,रामपाल पुत्र बैजनाथ व अच्छे लाल पुत्र रामपाल निवासी बेहटा थाना खमरिया शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने सुर्जनपुर गांव से वारंटी रामस्वरूप पुत्र बिंद्रा को गिरफ्तार कर सम्बंधित न्यायालय भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष अजय राय ने बताया कि क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, किसी ने भी क्षेत्र में अशांति फैलाने की कोशिश की तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ