अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़: दयादीप पब्लिक स्कूल दण्डीपुरम में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन व विचार गोष्ठी में कवियों और साहित्कारों ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ पटेल जयंती पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें देश का सच्चा सपूत बताया। मुख्य अतिथि समाजसेवी संजय शुक्ल ने कहा कि हम सबका अस्तित्व राष्ट्र के उत्थान और एकजुटता पर निर्भर होता है।हमें सदैव ऐसे महापुरुषों से प्रेरणा प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।विशिष्ट अतिथि डा सच्चिदानंद त्रिपाठी ने कहा कि उनकी जीवटता और निर्भीकता का ही परिणाम है कि अपना देश भारत अखंड है। राजेश्वर गिरि ने अपने गीत से पूरे कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की। वरिष्ठ पत्रकार राकेश तिवारी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदर्शो पर चलते हुए देश के लिए हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमाकांत तिवारी ने छात्र छात्राओं पटेल से प्रेरणा प्राप्त करते हुए देश की मजबूती के लिए स्वयं को शिक्षित व मजबूत बनाने का मंत्र दिया। विद्यालय के प्रबंधक दयाशंकर गिरि ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर संकल्पित होकर सबको एकजुट रहने का आह्वान किया। धीरेंद्र पाण्डेय ने अपनी कविताओं से राष्ट्र वादी चेतना का प्रवाह किया। हरिवंश शुक्ल शौर्य ने ने अपने काव्य हुंकार से कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की। पत्रकार लक्ष्मी कांत वर्मा ने अपने उद्बोधन में सरदार बल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष कहने के कारणों पर विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम में जमुना प्रसाद सरोज, अमन ओझा, माधुरी पटेल, स्वाती पटेल, सत्यम गिरि। रोहित गिरि। चंद्रकांत गिरि। विशाल गिरि , विकास गिरि, सूरज गिरि आदि अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता धीरेंद्र पाण्डेय व संचालन ओज कवि हरिवंश शुक्ल शौर्य ने किया। आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रबंधक दया शंकर गिरि ने किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ