Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुंदर काण्ड सेवा समिति बाबा घुइसरनाथ धाम द्वारा सुन्दरकाण्ड हुआ सम्पन्न



अभय शुक्ला 

प्रतापगढ़:बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम, सुंदर काण्ड सेवा समिति बाबा घुइसरनाथ धाम द्वारा प्रति मंगलवार की भाँति इस मंगलवार को भी बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम में सुबह सात बजे से प्रतिष्ठित रामायणी राजेश शुक्ल की टीम द्धारा संगीतमय पाठ का आयोजन शैलेंद्र मिश्र एडवोकेट के द्वारा कराया गया ।तदुपरांत आरती और प्रसाद वितरण किया गया।अंत में बजरंगबली जी का एक भजन श्री शुक्ल द्वारा गाया गया जिसपर उपस्थित श्रद्धालु थिरकने सहित जय श्रीराम, जय श्री हनुमान के जय घोष से पूरा मन्दिर प्रांगण गुंजायमान हो उठा।इस पुनीत अवसर पर आलोक सिंह, एडवोकेट, अतुल चंदन मिश्र, आचार्य आदित्य नारायण दुबे, पण्डित उपेंद्र मिश्र,आचार्य करुणा सागर तिवारी, जूनियर शुक्ल, रामदेव तिवारी, त्रिभू तिवारी, पिंटू पाण्डेय, एडवोकेट पवन पाण्डेय, एडवोकेट आलोक शुक्ल जोनू, एडवोकेट लक्ष्मण मिश्र, एडवोकेट सचिन शुक्ला, नीरज, पंकज शुक्ल, डीएम पाण्डेय, नितिन मिश्र, उत्कर्ष सिंह, राजन सिंह, लोकेश सिंह, धीरज विश्वकर्मा, निरंजन जायसवाल समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे