अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 31 अक्टूबर, को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत उप-कमांडेंट आर. के. तेज कुमार सिंह नवीं वाहिनी बलरामपुर द्वारा बल के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी, जवान व महिला कर्मियों को रन फॉर युनिटी के तहत दौड़ करवाई गई ।
उप कमांडेंट द्वारा के बारे मे बताया गया, की "राष्ट्रीय एकता दिवस एकता दिवस " हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। भारत के लौह- पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में और 560 रियासतों से भारत के एकीकरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा साल 2014 में इस दिन की शुरुआत की गई थी । पटेल जी एक समर्पित वकील थे। उनका योगदान भारतीय संविधान के निर्माण में भी था। वह स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री थे। राष्ट्र को एकजुट करने के प्रयासों को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। एसएसबी "कर्मीयों को उप कमांडेंट के. तेज कुमार सिंह द्वारा एकता दिवस की शपथ दिलाई गई एवं बल के जवानो को मार्च पास्ट किया गया ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ