Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अमेठी में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई



अलीम ख़ान 

अमेठी। जनपद में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने उपस्थित लोगों को राष्ट्र के प्रति एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाते हुए कहा कि “ मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ”। जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, उपजिलाधिकारी गौरीगंज अभिनव कनौजिया, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजलि सिंह, प्रतीक्षा पांडेय सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे